चंडीगढ़, जनवरी 4 -- अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच की एक रिजॉर्ट में चल रहे शादी समारोह के दौरान सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तरनतारन के वल्टोहा संधुआं निवासी जरमल सिंह वल्टोहा के रूप में हुई है। दो अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जरमल सिंह को विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल से 30 लाख रुपए की रंगदारी की धमकी मिल रही थी। उन पर पहले भी दो बार हमला हो चुका था। उन पर गैंगस्टर दासूवाल के गुर्गों ने पहले दो हमले किए थे। एक हमले में उनका मुनीम घायल हो गया था और दूसरे में वह खुद बाल-बाल बच गए थे। जर्मल सिंह ने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी। हमलावरों की पहचान हुईरविवार को सरपंच जरमल सिंह वल्टोहा शा...