गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सिंघड़िया इलाके में सोमवार की रात मूर्ति लॉन में शादी समारोह में आए दो गुटों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। गोली पास में खड़े एक तीसरे युवक को लग गई। वहीं गोली की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। घायल को तत्काल एम्स ले जाया गया। पीठ में निचले हिस्से में उसे गली लगी थी, वह खतरे से बाहर है। उधर, घायल युवक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि दोनों आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, मूर्ति लॉन में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान सोमवार की रात करीब 12:30 बजे एम्स थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट यादव टोला निवासी मक्कू यादव उर्फ अमन पुत्र सुरेश और राज यादव पुत्र...