बाराबंकी, नवम्बर 30 -- हैदरगढ़। कस्बा में ठठराही वार्ड में स्थित नगर पंचायत के मैरिज हाल में शनिवार की रात एक वैवाहिक समारोह में चोरों ने कई महिलाओं के बैग से जेवरात व हजारों रुपए नगदी चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। हैदरगढ़ कस्बा स्थित मैरिज हाल में तारागंज गांव की बेटी का विवाह था। पेचरुआ गांव से बारात आई थी। समारोह में शामिल होने के कई महिलाएं आईं थीं। रात में जयमाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिलाओं ने घर से पहनकर आईं जेवरात उतार कर अपने बैग में रख लिया। इन बैगों को कमरे में रख कर ताला बंद कर दिया। इसके बाद वह जयमाल कार्यक्रम में शामिल होने चली गईं। जयमाल समाप्त होने के बाद जब महिलाएं कमरे के पास पहुंची तो देखा ताला टूटा था। लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो ...