देहरादून, नवम्बर 28 -- थत्यूड़। धनोल्टी तहसील के अंतर्गत थत्यूड़ मसूरी देहरादून मोटर मार्ग पर सटागाड के निकट किलोमीटर 4 पर देर रात हुंडा i10 कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें कार सवार अमित पंवार पुत्र सबल सिंह पंवार उम्र 32 वर्ष ग्राम अलमस की मौत हो गयी। बृहस्पतिवार देर शाम अमित पंवार अलमस गांव से ओडारसु गांव में शादी समारोह में गया था। जहां से देर रात वह अपने गांव अलमस के लिए जा रहा था किंतु देर रात थत्यूड़ से 4 किलोमीटर के लगभग सटागाड के पास उनकी होंडा i10 कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें अमित पंवार मृतक पाए गए। दुर्घटना का पता सुबह तब चला जब बाजार क्षेत्र से स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे उन्होंने दुर्घटना की सूचना थाना थत्यूड़ पुलिस को दी इसके बाद थाना पुलिस के द्वारा 108 सेवा के माध्यम से मृतक अमित पंवार को साम...