मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी में खुसरोपुर मार्ग पर स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में शनिवार को अचानक भीषण आग भड़क उठी। वहीं गोदाम के ठीक बगल में हाजी रियासत के घर चल रहे शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि मेहमानों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकलकर एक बड़े हादसे को टाल दिया। बताया गया कि शादी के समारोह में पटाखे छोड़े जा रहे थे, इसी दौरान चिंगारी पास में बने प्लास्टिक गोदाम में जा लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें आसमान छूने लगीं और आसपास धुआं फैलने लगा, जिसके बाद समारोह में मौजूद लोगों में भगदड़ जैसे हालात बन गए। सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी सत्यनारायण दहिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। अग्निशमन अधिकारी अनुराग के नेतृत्व में दमकल की ...