देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पटेलनगर स्थित होटल में चल रहे शादी समारोह में महिला के पर्स में रखा सोने का हार चोरी हो गया। घटना बीते 24 नवंबर की रात हुए शादी समारोह के दौरान की है। महिला की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि लता रस्तोगी पत्नी राकेश रस्तोगी, हाल निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, निकट रामप्यारी स्कूल, मूल निवासी बरेली, यूपी ने तहरीर दी। बताया कि वह बीते 24 नवंबर की रात रिश्तेदारी के शादी समारोह में सहारनपुर रोड स्थित होटल ले अमृतम में मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने 32 ग्राम वजन का रानी का हार पहना हुआ था। रात में करीब तीन बजे हार उतारकर पर्स में एक छोटे पर्स के अंदर रख लिया। इसके बाद उस स्थान पर 12-15 से लोग मौजूद थे। शादी की विदाई के सम...