सासाराम, मई 25 -- डेहरी, एक संवाददाता। आयरकोठा थाना क्षेत्र के ढेलाबाग स्थित एक होटल में रविवार की अल सुबह शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज बिक्रमगंज स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना के बारे में बताया जाता है कि आयरकोठा थाना क्षेत्र के स्व. भगवान सिंह की पुत्री की बारात नासरीगंज के सबदला गांव से आई थी। सबदला निवासी शिवमुनि सिंह के पुत्र राहुल कुमार की बारात टंडवा गांव में आई थी। गांव में टेंट पंडाल भी लगा था। किंतु बारिश के मौसम होने के कारण बारातियों की व्यवस्था ढेलाबाग स्थित एक होटल में की गई थी। शादी समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य कर रही महिला कलाकार से कुछ लोग जबरन नशे में धू्त्त होकर छेड़छ...