मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- कस्बे के मौहल्ला सरफपुरा में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी के दौरान एक मकान में पटाखा गिरने के कारण पायदान बुनाई मशीन में आग लग गई।आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। शुक्रवार को कस्बे के मौहल्ला सरफपुरा निवासी सलीम पुत्र फैय्याज की पुत्री की शादी थी।जिसकी मेरठ के क़स्बा लावड़ से बारात आई थी। देर रात्रि शादी समारोह में हो रही आतिशबाजी के दौरान पटाखों से निकली एक चिंगारी मौहल्ले के ही अजहर पुत्र गुलज़ार के घर के आंगन में लगी पायदान बुनाई मशीन में जा गिरी जिसके गिरने से पायदान मशीन व वहाँ रखें कपड़ो में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की तेज लपटें उठने लगी।परिजनों ने दौड़कर पानी डालकर बामुश्किल आग पर काबू पाया।किन्तु तक तक आग लगने से पायदान बुनाई मशीन समेत आसपास रखा हजारों रुपयों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया।

हिंद...