बुलंदशहर, जून 24 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव बरतौली में बारात निकालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी डंडों के साथ लोगों का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से दूल्हे के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बंदूक भी जमा कराई है। गांव बरतौली में बारात निकालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से जाहिद ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम 6 बजे उसके बेटे मुजाहिद की घुड़चढ़ी हो रही थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने महिलाओं और दूल्हे के साथ चलने वालो पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। साथ ही पथराव भी किया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षो...