कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में कानपुर होटल गेस्ट हाउस स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बैठक की। सहालग में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने रखने पर जोर दिया गया। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि स्थानीय थाना प्रभारी को अपनी सभी बुकिंग से अवगत कराते रहें। प्रवेश द्वार पर पार्किंग एवं सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था करें। अध्यक्ष सुखबीर मालिक ने जाम नहीं लगे, इसके लिए प्रशासन से सहयोग मांगा। गोपी श्रीवास्तव, श्याम लाल मूलचंदानी, राजकुमार भगतानी, इंद्रजीत सिंह, सौरभ महाना, आलोक गुप्ता, कपिल केसरवानी, आलोक अग्रवाल, मलखान सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...