गंगापार, मई 12 -- क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चल रहे शादी समारोहों की वजह से शराब की बिक्री जोरों पर है। दिन ढलने के बाद शराब की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुट जाती है, जो देर रात तक चलती रहती है। शराब बिक्रेता निर्धारित समय के बाद चोरी छिपे शराब की बिक्री कर रहे हैं। मेजारोड के सिरसा मार्ग पर स्थित एक शराब की दुकान पर दिन ढलने के बाद शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय ने दो दिन पहले शराब की दुकान पर बैठे उत्पातियों को दौड़ा लिया था। लोगों का कहना है कि शादी समारोह में जाने वाले अधिकांश युवा शराब अपने साथ ले जाते हैं, इन्हीं की वजह से अक्सर बारात में मारपीट व गाली गलौज हुआ करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...