प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शादी विवाह के कार्यक्रमों में दूषित पानी के जरिए फैल रहा डायरिया बच्चों पर भारी पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में आने वाले कुल बीमार बच्चों में अधिकांश बच्चे उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित मिल रहे हैं। इसके लिए डॉक्टर खाने पीने में इतनी सफाई सुनिश्चित करना जरूरी बता रहे हैं जितने में डायरिया फैलाने वाले रोटा आदि वायरस शरीर तक न पहुंच पाएं। महिला अस्पताल स्थित मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग की ओपीडी में आने वाले कुल मरीजों की संख्या पिछले तीन दिनों से कुछ कम हो गई है। इस समय लगभग 150 मरीज आ रहे हैं जबकि हफ्तेभर पहले तक ओपीडी में आने वाले कुल मरीजों की संख्या 200 से 250 तक पहुंच जाती थी। मरीजों की संख्या कम होने के बाद भी डायरिया पीड़ित बच्चों की अधिकता जस की तस बनी हुई है। हफ्तेभर पहले ...