नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- शादी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बाद लोक गायिका मालिनी अवस्थी का बयान चर्चा में है। मालिनी अवस्थी ने कहा है कि शादी सभी को जरूर करनी चाहिए। यह एक ऐसी मजबूत नींव की तरह है जिसके चलते हम अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने हाल ही में 'वी द वीमेन' के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शादी की प्रासंगिकता को लेकर एक बयान दिया था। इसमे उन्होंने शादी को 'आउटडेटेड इंस्टीच्यूशन' करार दिया था। जया बच्चन ने हंसते हुए इसे 'दिल्ली का लड्डू' बताया था, कहा था 'खाओ तो मुश्किल, न खाओ तो मुश्किल।' जया बच्चन के इस बयान के बाद मैरिज को लेकर अब लोक गायिका मालिनी अवस्थी का एक बयान चर्चा में है। उनके बयान को जया बच्चन के बयान का जवाब माना जा रहा है...