कोडरमा, मई 7 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरीडीह में शादी- शुदा युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय सिमराना, पति- सफीदुल्ला, रघुनियाडीह निवासी के रूप में हुई है। मायके वालो ने हत्त्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार युवती का लगभग दो साल पहले ही शादी हुई थी। ससुराल में कुछ दिनों से लडाई चल रही थी। युवती के साथ ससुराल वालों ने मारपीट करने बाद युवती तीन महीने से मायके में थी। इसके बाद समाज के लोगों के साथ बैठक कर युवक ने पत्नी को मंगलवार की रात 9.30 बजे लेकर आ गया। इधर परिजनों ने कहा कि बुधवार सुबह फोन कर ससुराल वालों ने युवती को घर के बाहर से घसीट कर घर में मारपीट करने लगा। जब लड़की को ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे, उस समय मोबाइल पर फोन लगा हुआ था। और लड़की को गला दबा कर युवती को मार कर फ...