हरिद्वार, अप्रैल 25 -- पथरी, संवाददाता। एक गांव से शादी शुदा महिला प्रेम प्रसंग में एक युवक के साथ घर से फरार हो गई। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि महिला को जो युवक लेकर भागा है, पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ में लापरवाही बरत रही है। जानकारी के अनुसार बिजनौर का रहने वाला एक परिवार कुछ दिन से पथरी के एक गांव में किराए के मकान में रहता है। एक सप्ताह पूर्व उसकी शादी शुदा बेटी अपने पति को छोड़कर पथरी क्षेत्र के एक गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ भाग निकली। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सके। महिला के परिजनों ने युवक के परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने महिला के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार कर महिला को देने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...