लखनऊ, जून 26 -- इटावा में कथावाचक की पिटाई का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है और इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है। पंचायतीराज मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को बयान दिया कि शादी व पूजा-पाठ कराने का काम ब्राह्मणों का है और अगर इसे कोई यादव जाति का व्यक्ति छीनेगा तो दिक्कत तो होगी ही। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनाकर हक छीना जा रहा है। समाज में हर वर्ग का एक काम तय होता है और उसी के अनुसार सबको चलना चाहिए। राजभर ने कहा कि वर्गों का जातियों में बांटा गया है। ब्राह्मणों का काम शादी-विवाह व पूजा-पाठ जैसे कार्य करना है। हलांकि उन्होंने इस घटना की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। मालूम हो कि बीते 22 जून को इटावा के दादरपुर गांव में कानपुर के कथावाचक मुकुट मणि सिंह से जाति पूछी तो और यादव बताने पर उनकी पि...