साहिबगंज, नवम्बर 25 -- साहिबगंज। शादी-विवाह का लग्न रहने से अगले कुछ दिनों में शहर में करीब डेढ़ सौ शादियां होंगी। इसे लेकर शहर का एक भी धर्मशाला, मैरेज हॉल, बड़े होटल, बैंक्वेट हॉल आदि खाली नहीं है। टेंट, कैटरिंग, डीजे, बैंड बाजा, लाइट, रसोईया आदि के पास भी फुर्सत नहीं है। सारे के सारे कहीं न कहीं किसी न किसी विवाह, रिसेप्शन, तिलकोत्सव में व्यस्त हैं। दूसरी ओर से शादी विवाह का लग्न रहने से स्थानीय बाजार में भी रौनक छायी है। विवाह का मौसम होने से कपड़ा, रेडिमेड गारमेंट, ज्वेलरी, सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिकल बाजार, किराना स्टोर, सब्जी मंडी, फल बाजार आदि में भी अच्छा खासा व्यवसाय हो रहा है। सभी अपने अपने व्यवासाय में मस्त हैं । इससे बाजार में तेजी है। दिनभर बाजार में अच्छी खासी ग्राहकों की भीड़ दिखती है। इसके चलते बाजार में कुछ...