भागलपुर, नवम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शादी-विवाह का शुभ समय अब सिर्फ 10 दिन शेष है। 16 दिसंबर से खरमास शुरू होने के बाद 14 जनवरी 2026 तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे। लग्न के अब शुभ मुहूर्त कम होने से बड़ी संख्या में विवाह संपन्न हो रहे हैं। मंदिरों में भी लगातार भीड़ बढ़ी है और रोजाना पांच से छह शादियां हो रही हैं। इधर, शहर के बाजारों में भी शादी की खरीदारी को लेकर चहल-पहल देखने को मिल रही है। विवाह में सबसे महत्वपूर्ण सिंदूरदान है। बाजार में सिंदूरदान के लिए लाल चटकदार रंग वाले और डिजाइनर सिंधोरा की बिक्री अच्छी हो रही है। हड़ियापट्टी में सुहाग सामग्री बेचने वाले दुकानदार रूपेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लग्न के दिनों में सिंधोरा की डिमांड बढ़ जाती है। बाजार में आम की लकड़ी से बने लाल चटकदार सिंधोरे की खूब बिक्री हो रही है,...