अररिया, दिसम्बर 8 -- अररिया, निज प्रतिनिधि शहर से लेकर गांव में इन दिनों शादी का सीजन काफी जोरों पर है। नवंबर का शुभ मुहूर्त तो खत्म हो गया अब दिसंबर के पहले सप्ताह का शुभ मुहूर्त ही बचा हुआ है। इस सीजन का अंतिम शुभ मुहूर्त चलने के कारण बड़ी संख्या में शादी होगी। एक ओर जहां सात फेरे लेने की हसरत संजोए युवाओं में उत्सुकता देखी जा रही है। वहीं लगातार हो रही शादियों का असर बाजार पर दिख रहा है। शादी के सीजन में बाज़ारों में गहनों, कपड़ों, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और सजावट के सामान जैसी चीजों की मांग बढ़ जाती है, जिससे बाजार में चहल-पहल बढ़ जाती है और कारोबार में तेज़ी आती है। बड़ी संख्या में शादी-विवाह होने के कारण बाजार में आर्थिक गतिविधि भी बढ़ी हुई है। दुल्हन को सजाने वाली ब्यूटीशियन तो वरमाला स्टेज सजाने वालों की भी बुकिंग हो रही है। दूल्हे व दु...