गोपालगंज, नवम्बर 21 -- बरौली, एक संवाददाता। शहर में सड़कों पर अतिक्रमण से जाम की गंभीर समस्या बनी हुई है। इन दिनों शादी-विवाह के मौसम के कारण शहर में रोज जाम लग रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जाम में फंसकर शहरवासी बिलबिलाते रहते हैं। पांच सौ मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा लग जाता है। महिलाओं व बच्चों की तो फजीहत हो जाती है। जाम से शहर का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। दुकानों तक ग्राहक नहीं पहुंच पाते हैं। गोदाम से दुकान तक माल लाना मुश्किल बना हुआ है। शहर के थाना चौक से बाजार होते लकड़ी मंडी तक की सड़क अतिक्रमण की चपेट में है। सड़क और नाले पर पक्का निर्माण किए जाने व अस्थायी दुकानें लगाने से सड़क सिकुड़ गई है। दुकानों के आगे पहले होर्डिंग, बैनर व सामान रखे जाते हैं। इसके बाद उस हिस्से में वाहनों की पार्किंग की ज...