भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिंदू पंचांग के अनुसार शादी-विवाह का इस वर्ष शुभ मुहूर्त अब समाप्ति की ओर है। शनिवार 6 दिसंबर तक ही लग्न का अंतिम शुभ मुहूर्त रहेगा। बीते कई दिनों से शहर में बैंडबाजा और बारात की रौनक देर रात तक दिखाई दे रही थी लेकिन अब कुछ दिनों के लिए विराम लग जाएगा। अब 2026 के फरवारी तक शादी विवाह के शुभ मुहूर्त के लिए इंतजार करना होगा। खरमास की वजह से जनवरी 2026 में विवाह का एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है। वहीं फरवरी से एक बार फिर शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि वर्ष 2026 में कुल 81 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। फरवरी और मार्च में 12-12 दिन, अप्रैल में 9 दिन, मई में 11 दिन, जून में 12 दिन और जुलाई में 7 दिन विवाह के लिए अनुकूल हैं। वहीं अगस्त ...