अररिया, दिसम्बर 2 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में तेज उछाल से आम लोगों का घरेलू बजट पूरी तरह लड़खड़ा गया है। लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना कठिन होता जा रहा है और स्थिति ऐसी है कि किलो के बजाय पावभर सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं। शहर के फैंसी मार्केट और बाजार समिति स्थित सब्जी मंडी में नया-नया बथुआ 140-160 रुपए किलो, खेसारी 130-135 रुपए, पालक 130-150 रुपए, मटर 170-200 रुपए, बींस 150-170 रुपए, बैंगन 50-65 रुपए, गोभी 45-55 रुपए, सेम 115-130 रुपए और टमाटर 50-80 रुपए किलो बिक रहा है। मध्यम वर्गीय परिवारों की गृहिणियां भी बढ़े खर्च से बचने के लिए कढ़ी, तिसरौरी,अदौरी जैसे विकल्प अपनाने पर विवश हो गई हैं। लोग सस्ती सब्जी खरीदने के लिए विक्रेताओं की घर वापसी के समय का इंतजार करने लगे हैं। सब्जी खरी...