भागलपुर, मार्च 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शादी-विवाह के मौसम में कपड़ों का बाजार सुस्त पड़ा है। उम्मीद के मुताबिक इस लग्न में बिक्री नहीं हो पायी। जनवरी व फरवरी में 20 शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त थे। उसमें भी कारोबार को गति नहीं मिल पायी। कलाली गली स्थित कपड़ों के थोक कारोबारी कृष्णा गोयल ने बताया कि इस लग्न में कपड़ों की अच्छी बिक्री की उम्मीद थी। इस कारण सिल्क समेत कई तरह की साड़ियां मंगवायी गयी थी। मुश्किल से 25 से 30 प्रतिशत ही कारोबार हुआ। बाकी माल डंप पड़ा है। उम्मीद है नवंबर के लग्न में बाजार अच्छा चले।उन्होंने बताया कि मार्च व अप्रैल में कम लग्न है। इस कारण बाजार अभी मंदा ही रहेगा। बाजार मंदा होने का एक कारण एमएसएमई का नया नियम भी है। इस कारण व्यापारी अब अधिक माल स्टॉक नहीं रख रहे हैं। वो इतना ही कपड़ा मंगवा रहे हैं या खुदरा दुका...