लखीसराय, मई 13 -- कजरा, एक संवाददाता। शहर में शादी -विवाह का दौड़ जारी है। प्रतिदिन दर्जनों शादियां हो रही हैं। लगातार हो रही शादियों के कारण बाजारों में काफी भीड़ जमा रहती है। हर तरफ डीजे का शोर सुनाई देता है। लोग गानों के धुन पर थिरकते नजर आते हैं। वहीं लग्न के मौसम में बाजार में खरीदारों की भीड़ भी उमड़ रही है। सबसे अधिक ग्राहकों की भीड़ कपड़ा दुकान व किराना दुकान पर देखा जा रहा है। शादी-विवाह को लेकर तिलक में चढ़ाने के लिए बरतन की दुकान पर भी काफी गहमागहमी देखी जा रही है। वहीं बिटिया की शादी में प्रमुख रूप से संपत्ति का श्रृंगार व विपत्ति का आहार माने जाने वाला सोने के गहने व जेवरात बनाने में लोग व्यस्त दिख रहे हैं। सोने की बढ़ी कीमत से ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचने वाले लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। महंगाई ने उनके चेहरे पर चिंता की लकी...