अररिया, अप्रैल 16 -- आठ जून तक के लिए अधिकांश होटल व धर्मशालाएं बुक घरों, होटलों व धर्मशालाओं में धूमधाम से हो रही शादियां फारबिसगंज, एक संवाददाता। खरमास शुरू होते ही शादी विवाह के लग्न की शुरुआत हो गई है, फारबिसगंज में शादी-विवाह का माहौल पूरी तरह परवान पर है। हर गली-मुहल्ले में बैंड-बाजा-बारात की गूंज सुनाई दे रही है। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर साज-सज्जा, खानपान, और शादी समारोह से जुड़ा कारोबार पूरे जोश में लौट आया है। इससे जुड़े व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। जानकारों के अनुसार इस बार लग्न की तिथियां भले ही सीमित हैं, लेकिन शादी की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। हर लग्न में फारबिसगंज शहर में कहीं ना कहीं बारात निकल रही है, तो कहीं विवाह का आयोजन हो रहा है। इन शादियों का सीधा फायदा बाजार को मिल रहा है। आगामी 8 जून तक ...