हजारीबाग, अप्रैल 20 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले में शादी विवाह का लग्न शुरू होते ही सड़क हादसे की संख्या बढ़ गई है। तेज रफ्तार और लापरवाही से सड़कें रक्त रंजित हो जा रही है। कहीं मौत तो कहीं घायल होने की सूचना मिल रही है। इससे शादी की खुशियों में ग्रहण लग जा रहा है।शनिवार को शहर के लोहसिघना थाना अंतर्गत झील के पास अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक शादी-ब्याह से जुड़े इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करते थे। शादी विवाह के काम से कहीं जा रहे थे।इस दौरान सड़क हादसा के शिकार हो गए। सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। सड़क दुर्घटना में मृतक एक युवक विशाल लक्ष्मी सिनेप्लेक्स के सामने का निवासी था, जबकि दूसरे मृतक का नाम विशाल है।वह गिद्दी का रहनेवाला था। पुलिस को जैसे जानकारी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे मे...