जमुई, नवम्बर 22 -- जमुई । निज प्रतिनिधि शादी ब्याह का लगन शुरू हो गया है। इसके साथ ही बाजार में भीड़ बढ़ गई है,जिनके घरों में शादी ब्याह है वहां के लोग खरीदारी के लिए अब बाजार में जुटने लगे हैं। शादी के पारंपरिक रश्मों के लिए बांस से बनी टोकरी, कपड़े, बर्तन, राशन आदि की खरीदारी के लिए उनसे संबंधित दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है। इसके साथ ही वाहनों की बुकिंग भी बारात में जाने व अन्य कामों के लिए शुरू हो गई है। वाहनों की बुकिंग 1500 से 2000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से की जा रही है। इसमें मॉडल और गाड़ी के आधार पर रेट अलग-अलग हो सकते हैं। इसी प्रकार रेडीमेड कपड़ों की दुकान में व दर्जियों के यहां भी कपड़े सिलवाने के लिए भीड़ बढ़ गई है। अन्य चीजों की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की आवाजाई शुरू हो गई है। जिनके घरों में शादी ब्याह है उनके यहां लगन के गीत ...