जहानाबाद, अप्रैल 26 -- अब्दुल बारी नगर भवन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की मनायी गयी 51वीं पुण्यतिथि जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहानाबाद विकास परिषद के तत्वावधान में अब्दुल बारी नगर भवन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 51वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने अन्य मंचस्थ अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहानाबाद विकास परिषद के सचिव एवं कार्यक्रम के संयोजक कुन्दन कुमार ने अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आगत अतिथियों का स्वागत किया। सांसद विवेक ठाकुर ने अपने संबोधन में दिनकर जी को उद्धृत करते हुए लोगों को दहेज प्रथा एवं शादी-विवाह एवं श्राद्ध कर्म में होने वाले फिजुल खर्ची से बचने की सलाह दी। उन्होंने दिनकर जी को नमन करते हुए उन्हें पुरुषार्थ, सामाजिक न्...