संवाददाता, दिसम्बर 2 -- यूपी के हमीरपुर में एक दुल्हन के कारनामे से पति और ससुराल वालों से लेकर मायके वाले तक दंग रह रह गए हैं। इस दुल्हन ने शादी वाले दिन दूल्हे को मना कर दिया और प्रेमी को बुला लिया। दूल्हे को फोन कर दुल्हन ने कहा- 'मैं किसी और से प्यार करती हूं। मेहरबानी करके बारात मत लाना।' दुल्हन की कॉल सुनते ही महोबा स्थित लड़के के घर में हड़कंप मच गया। बारात वहीं रुक गई। इधर, पिता ने बेटी की मान-मनौव्वल की पर वह न मानी। इधर, दूल्हे पक्ष के सामने छोटी बेटी से शादी का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन वो तैयार नहीं हुए। बाद में दूल्हन का प्रेमी गेस्ट हाउस पहुंच गया। जहां लंबी चर्चा के बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला डाली और एक साथ चले गए। मामला चर्चा में बना हुआ है। हमीरपुर के थाना ललपुरा के एक गांव की युवती की शादी महोबा जिले के एक गांव के पीएस...