हरिद्वार, मई 6 -- ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह में व्यस्त एक परिवार के घर को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब परिवार की बेटी की शादी के कार्यक्रम में सभी सदस्य शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ग्राम सराय निवासी अकरम पुत्र अशरफ ने कोतवाली में शिकायत देकर बताया कि 4 मई को उसकी बहन की शादी थी। सराय के आशियाना होटल किया शादी का आयोजन किया गया था। परिवार के सभी सदस्य शादी में व्यस्त थे। शाम को विदाई के बाद जब वे घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर पहुंचने पर देखा तो अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था और उसमें रखे कीमती जेवरात व नकदी चोरी हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...