हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। कस्बा मुरसान के ब्लॉक के पास स्थित बांके बिहारी कॉलोनी में देर रात एक मकान से आठ लाख की नकदी और जेवरात बदमाश पार कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुरसान के मोहल्ला राममंदिर के रहने वाले कांति प्रसाद अग्रवाल मुरसान में इलेक्ट्रॉनिक और बुक सेलर का काम करते हैं। उनके बेटे मयंक की 22 नवंबर को शादी है। वह मुरसान के ब्लॉक रोड स्थित बांके बिहारी कॉलोनी में अपना नया आवास बनाया था। वहीं कुछ दिन पहले मकान में गृह प्रवेश किया था। कांति प्रसाद के बेटे राजीव अग्रवाल की शादी की तैयारी घर में चल रही थी। वही राजीव अग्रवाल व अन्य लोग दिल्ली में शेरवानी सहित अन्य कपड़ों की खरीदारी करने के लिए गए हुए थे। वही कल दिन रात मौका पाकर आज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए और उन्होंने घर में रखें इन...