मथुरा, नवम्बर 18 -- बरसाना थाना अंतर्गत राधा रानी मंदिर की सीढ़ियों में बने मकान से चोर दिन दहाड़े पौने दो लाख रुपये व साड़ियां चोरी हो गई। चोरी करने आये शातिर सीसीटीवी में कैद हो गए। शादी के घर से सामान,नकदी चोरी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी खंगाल चोरों की तलाश कर रही हैं। थाना प्रभारी ने चोरों की तलाश में तीन टीम लगा दी। मंगलवार को राधा रानी सीढ़ियों में दादी बाबा मंदिर के पास बनवारी का मकान बना हुआ हैं। बनवारी के ऊपर बड़े भाई स्वर्गीय रतन की पुत्री की शादी की जिम्मेदारी होने के चलते दो दिन पूर्व दहेज देने के लिए वह बैंक से डेढ़ लाख रुपये लेकर आया और दुकानदारी के 25 हजार रुपये थे । इन रुपयों को गोदरेज की अलमारी के लॉकर में रख दिया। इसके अलावा लड़की की शादी के लिये खरीदी साड़़ियां भी रखी थ...