सीवान, नवम्बर 19 -- दरौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ओईनी गांव में रफ्तार के कहर ने एक शादी समारोह को मातम में बदल दिया। एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। मृत युवक ओईनी गांव निवासी खरबदन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र विकास सिंह था। दरअसल मैरवा थाना क्षेत्र स्थित तितरा बाजार के पास सोमवार की देर रात बस के टक्कर से सड़क हादसे में बाइक सवार विकास सिंह की मौके पर हीं मौत हो गई थी। पूइस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया था। पोस्टमार्टम कर मंगलवार को युवक का शव ओईनी गांव पहुंचा। जिस घर में आज भाई की तिलक खुशियों की शहनाई बजनी थी। छोटे भाई का तिलक था। लेकिन विधि के विधान को कुछ और ही मंजूर था। वहां बड़े भाई की अर्थी उठ गई। जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। चीख-पुकार और मातम का माहौल छा गया। इस दुखद घटना से ...