संभल, नवम्बर 15 -- असमोली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग शादी समारोहों के दौरान चोरी की वारदात सामने आईं। दोनों मामलों में चोरों ने घरों में रखे संदूक व बक्से का ताला तोड़कर सामान चोरी करने का प्रयास किया। एक मामले में चोर नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए, जबकि दूसरे में एक चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। गांव टांडा कोठी निवासी शिवराज सिंह की पुत्री अंजू कुमारी की शादी गुरुवार रात थी। परिजन व बराती देर रात तक समारोह में जुटे रहे। इसी बीच कुछ रिश्तेदारों पर आए मेहमानों का भरोसा कर सब लोग सो गए। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे, उन्हीं रिश्तेदारों में शामिल कुछ लोगों ने संदूक का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे 40,000 नकद तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी करते समय एक महिला की नजर जेवर चुराते व्यक्ति पर पड़ गई, जिसने शोर मचा दिया। घबर...