अलीगढ़, मई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव हाजीपुर में रविवार को बड़ी घटना हो गई। शादी वाले घर में दिनदहाड़े बदमाशों ने 14 लाख की नकदी व लाखों की कीमत के जेवरात पार कर दिए। घटना उस समय हुई, जब परिवार शॉपिंग करने के लिए शहर गया था। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव हाजीपुर निवासी राजीव शर्मा के अनुसार 18 मई को बेटी की शादी है। पूरा परिवार इसकी तैयारियों में जुटा था। रविवार को दोपहर 12 बजे परिवार के साथ शादी की शॉपिंग करने के लिए अलीगढ़ गए थे। घर पर ताला लगा था। दोपहर करीब सवा तीन बजे लौटकर आए तो मुख्य गेट का ताला खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। बदमाशों ने अलमारी में रखी 14 लाख रुपये की नकदी...