नई दिल्ली, जून 10 -- बिहार के नवादा जिले में दबंगों ने दुल्हन के घर पर बारात के दिन जमकर कहर बरपाया। लाठी-डंडों एवं चापाकल के हेड से मारपीट कर कई लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया गया। घटना 06 जून की रात शाहपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की बताई जा रही है। दबंगों की पिटाई में गंभीर रूप से घायल दुल्हन के भाई की सोमवार देर रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को इस पर जमकर हंगामा हुआ। नवादा सदर अस्पताल में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद एपवा की जिला सचिव सावित्री देवी के नेतृत्व में भीड़ ने 50 लाख मुआवजे व कार्रवाई को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर शव रखकर जाम करने की कोशिश की। हालांकि नवादा सदर एसडीओ अमित अनुराग ने सीओ विकेश कुमार व नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की मदद से लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत करा दिया। मृतक 25 वर्षीय सोनू कुमार...