फतेहपुर, नवम्बर 22 -- हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव में शुक्रवार रात शादी वाले घर में आग लगने दहेज का सामान जलकर राख हो गया। गांव निवासी रामदयाल की पुत्री कल्पना देवी की शादी की तैयारी चल रही थी। रात को अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। घर में रखा दहेज का सामान आग की चपेट में आ गया। घर वालों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग बुझाई गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के एक युवक ने जानबूझकर सामान में आग लगाई है। बताया गया कि आरोपी व राम दयाल के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...