छपरा, मई 2 -- भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बसतपुर गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि चोरों ने एक शादी वाले घर को अपना निशाना बना लिया। बसतपुर निवासी सूरज राय, शिवाजी राय और सिकंदर राय का परिवार एक ही मकान में रहता है। परिवार में सूरज राय की पुत्री की शादी तय थी, जिसके चलते घर में उत्सव और तैयारियों का माहौल था। घटना की रात सभी स्वजन अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। इस दौरान चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। उन्होंने उस कमरे का ताला तोड़ दिया जिसमें नकदी, आभूषण और जरूरी दस्तावेज रखे गए थे। चोरों ने बक्सा निकाल लिया और घर के पीछे का दरवाज़ा खोलकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ दूरी पर एक खेत में चोरों ने बक्सा खोलकर उसमें से करीब 45 हजार रुपये नकद, 10 जोड़ी सोने-चांदी के आभूषण और अन्य जरूरी कागजात निकाल लिए और बक्सा व बैग को वहीं छोड़कर...