गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। प्रेम प्रसंग का मामला शुक्रवार को उस समय थाने पहुंच गया जब एक प्रेमिका अपने परिजनों के साथ थाने आकर दूल्हे की शादी रुकवाने पर अड़ गई। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी और थाने से निकलकर सीधे युवक के घर चली गई। ग्राम नईयापार निवासी युवती की शादी तीन साल पहले एक अन्य युवक से हुई थी, लेकिन बाद में संबंध बिगड़ गए। इसके बाद उसका पिपराइच थाना क्षेत्र के मुड़ियारी खुर्द निवासी युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ और दोनों ने किसी मंदिर में डेढ़ वर्ष पहले शादी कर ली, जिसकी जानकारी शुरू में परिवार वालों को नहीं थी। परिजनों के विरोध पर लगभग एक साल पहले पंचायत के जरिए दोनों के बीच अलग होने का समझौता हो गया था। इस बीच युवक की शुक्रवार को बारात अगया गांव जाने वाली थी। मुड़ियारी खुर्द के ग्...