गिरडीह, सितम्बर 23 -- बेंगाबाद। प्रेम प्रसंग के मामले एक सप्ताह से फरार चल रहे प्रेमी युगल ने सोमवार की शाम को बेंगाबाद थाना में सरेंडर कर दिया है। जबकि बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दोनों को खंडोली पर्यटन स्थल से बरामद किया गया है। हलांकि थाना मे सरेंडर करने के पूर्व ही प्रेमी युगल ने किसी धार्मिक स्थल पर शादी रचाकर दोनों दांमपत्य सूत्र में बंध गया है। यह मामला जरूआडीह पंचायत के एक गांव से जुड़ा है। लड़की के परिजनों का कहाना है कि दिनांक 16 सितबंर की सुबह को वह घर से निकली थी। काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी। लड़की की काफी खोजबीन के बाद भी कहीं सुराग नही मिला। तब परिजनों ने बेंगाबाद थाना मे आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की दिया। सूचना के अधार पर पुलिस ने इस मामले मे एक सन्हा भी दर्ज किया था। पुलिस मोबाइल लोकेशन प...