मैनपुरी, दिसम्बर 16 -- पहले शादी में 50 लाख रुपये खर्च किए इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग 20 लाख रुपये और मांगने लगे। कहने लगे कि किसी दूसरी जगह शादी करते तो एक करोड़ में शादी होती। अतिरिक्त दहेज की मांग और तानों से दुखी पीड़िता ने मायके पक्ष के लोगों को जानकारी दी तो दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए पंचायत भी हुई मगर बात नहीं बनी। परेशान पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने पति सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला करहल थाना क्षेत्र के ग्राम सैय्यदपुर केहरी से जुड़ा है। यहां की निवासी सिमरन उर्फ सुधा ने करहल पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 23 जून 2023 को उसकी शादी अमन पुत्र शिवकुमार निवासी हुंडा वाला बाग थाना दक्षिण फिरोजाबाद के साथ हुई थी। शादी में 50 लाख रुपये खर्च किए ...