देहरादून, अगस्त 29 -- देहरादून में शादी में 40 लाख रुपये खर्च करने के बाद बड़ी कार की डिमांड के ताने पर रिश्ता टूट गया। मामले में पटेलनगर कोतवाली विवाहिता के पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शादी में खर्च किए 40 लाख पटेलनगर क्षेत्र निवासी युवती का विवाह बीते 24 जनवरी 2025 को खड़खड़ी, हरिद्वार निवासी ऋषि चौहान के साथ हुआ था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी में उसके पिता ने कुल 40 लाख रुपये खर्च किए। दहेज के रूप में हुंडई आई 10 कार समेत अन्य सामान दिया। आरोप है कि विवाह के तुरंत बाद ससुराल पक्ष ने दहेज से असंतुष्टि जताते हुए बड़ी कार, अलमारी, सोफा सेट और अतिरिक्त नकदी की मांग शुरू कर दी।बड़ी कार की डिमांज करने लगे ससुराल वाले विवाह के एक महीने बाद ही 22 फरवरी को पति और सास ने बड़ी कार न लाने पर घर से न...