गंगापार, मई 16 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के वजीराबाद स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार रात बारात में तमंचे से फायरिंग कर रहे युवक को रोका। गेस्ट हाउस मालिक एवं पड़ोस के युवक से फायरिंग कर रहे दबंग युवक भिड़ गए। बीच बचाव कर मामला शांत कराया। गुरुवार दोपहर हाजीगंज चौराहे पर दबंगों ने फायरिंग का विरोध करने वाले युवक की जमकर पिटाई किया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोरांव थाना क्षेत्र के वजीराबाद गांव निवासी आशीष कुमार मौर्य हाजीगंज चौराहे पर चाट चाउमीन की दुकान खोल रखा है। बुधवार रात घर के बगल गेस्ट हाउस में निमंत्रण खाने गया था। द्वार पूजा के दौरान बारात में आए युवक ने तमंचे से फायरिंग किया। गेस्ट हाउस मालिक के साथ आशीष मौर्य ने फायरिंग का विरोध करते हुए रोका। फायरिंग कर रहा युवक आशीष मौर्य से भिड़ गया। उसे समय बारातियों न...