हरदोई, दिसम्बर 12 -- बेहटा गोकुल। ग्राम बबनापुर में 25 नवंबर को सम्पन्न हुई भन्नू की बेटी की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। द्वारचार के दौरान गांव के दो युवकों द्वारा भीड़ के बीच खुलेआम तमंचा लहराने और हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वीडियो सामने आते ही पुलिस सक्रिय तो हुई, लेकिन आरोपी अब तक पकड़ से बाहर हैं। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार आरोपियों की पहुंच के कारण पुलिस कार्रवाई प्रभावी नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है और पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि घटना के समय वह छुट्टी पर थे और इस मामले की पूरी जानकारी उनके पास...