उरई, दिसम्बर 11 -- कोंच/ नदीगाव(उरई) । नदीगांव थाना क्षेत्र के सिवनी बुजुर्ग गांव में बुधवार रात खुशियों भरा विवाह समारोह उस समय मातम में बदल गया कि जब बारात के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग ने तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अचानक चली गोलियों से बारात में अफरा-तफरी मच गई और चीख पुकार के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे। गोली लगने से घायल हुए लोगों में एक दूल्हे का भाई है जबकि दूसरा दुल्हन का भाई है। तीसरा घायल गाँव का व्यक्ति है। तीनो घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है। ग्राम सिवनी बुजुर्ग निवासी लल्ला भैया की बेटी की शादी बुधवार रात को थी, जिसके लिए मैनपुरी से अंकेश पुत्र रवि कुमार की बारात आई थी। विवाह समारोह में देर रात दूल्हे पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान अचानक एक के बाद एक गोलियां भीड़ की दिशा में चल पड़ीं और ...