सुपौल, मार्च 9 -- किशनपुर, एक संवाददाता। सोशल मीडिया पर एक युवक का दोनों हाथ में हथियार लहराने की वीडियो सामने आया है। युवक एक शादी समारोह में दोनों हाथ में पिस्तौल लहराकर भोजपुरी गीत की धुन पर डांस कर रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। व्हाट्सएप ग्रुप और इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत के श्रीपुर गांव में 6 मार्च की रात एक शादी समारोह में कुछ युवकों द्वारा हथियार लहराने की बात बताई जा रही है। हथियार लेकर नाचने वाला का वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। युवक गांव में डीजे के साथ बाइक पर घूम-घूमकर गाने कीधुन पर पिस्तौल लहराते हुए डांस किया। इस वीडियो को यूजर्स अब तमंचे पर डिस्को कहकर ट्रोल कर रहे हैं। उधर, थानाध्यक्...