हाथरस, मई 1 -- - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा - युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम हाउस पर लगी परिजनों की भीड़ हाथरस। अपनी मौसी के बेटे की शादी में से लौट रहे मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर परिवार के लोग आ गए। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, रात को फिर से उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर आ गए, यहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार में मातम छा गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव बिचपुरी निवासी 25 वर्षीय अजय कुमार पुत्र पूरनसिंह मंगलवार को सादाबाद के बिसावर क्षेत्र स्थित एक गांव में अपनी मौसी के ...