मोतिहारी, जुलाई 11 -- कल्याणपुर,निसं। पीपरा खेम पंचायत के हरपुर हरदास गांव के वार्ड संख्या 8 में अपनी साली की शादी में आये दमाद की संदिग्ध अवस्था में गुरुवार की सुबह मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्परता दिखाते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी अशर्फी दास का पुत्र मंटू दास अपनी साली की शादी में पीपरा खेम अपने ससुराल मेघू दास के घर आया था। शादी सम्पन्न होने के बाद गुरुवार की सुबह उसका मृत शरीर घर में मिला। पत्नी व घर वाले की नींद खुलने के बाद वह मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गले पर निशान देख उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी पूजा देवी ने बताया कि हमें तीन बजे सुबह के बाद पति के मौत की जानकारी मिली। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण ...