संभल, दिसम्बर 14 -- चन्दौसी, संवाददाता। शादी समारोह में शामिल होने निकली दिल्ली की एक महिला के लिए यात्रा उस वक्त सदमे में बदल गई, जब रास्ते में उसके बैग से लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवर और नकदी चोरी हो गए। चन्दौसी से बहजोई के बीच टेंपो की छत पर रखे बैग को निशाना बनाकर शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर चन्दौसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के प्रीत विहार निवासी कमलेश गुप्ता पत्नी रामनिवास 9 दिसंबर की सुबह बहजोई क्षेत्र के गांव नाधौस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हुई थीं। चन्दौसी रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद एक व्यक्ति के कहने पर वह टेंपो में बैठ गईं, जबकि उनका बैग टेंपो की छत पर रख दिया गया। जब महिला बहजोई के इस्लामनगर चौराहे पर उतरकर गांव पहुंचीं और बैग खोला, तो...