देवघर, मई 9 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गाय चराने खेत की ओर जा रही गांव की कुछ महिलाओं की नजर झाड़ी के पास एक पेड़ से फंदे के सहारे झूलते युवक के शव पर पड़ी। मृतक की पहचान पत्थरड्डा ओपी के मयूरनाच गांव निवासी 30 वर्षीय अमीन सिंह, पिता- श्याम सुंदर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अमीन अपने ससुराल पहाड़पुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने आया था। मृतक की पत्नी के अनुसार वह गोवा में रहकर मजदूरी करता था और हाल ही में कुछ दिनों के लिए गांव लौटा था। उसकी चचेरी साली की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह आया हुआ था। बुधवार रात उसने परिवार के साथ शादी समारोह में हिस्सा लिया और देर रात तक सभी के साथ सामान्य ढंग से रहा। गुरुवार सुबह जब परिवार के सदस्य अ...